बजट 2018: राज्यों ने जेटली को दिए बजट संबंधी सुझाव

Thursday, Jan 18, 2018 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट को लेकर आज जेटली के साथ राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान अरुण जेतली ने उनके साथ बजट पूर्व चर्चा की और राज्यों की सिफारिशों को वर्ष 2018-19 के बजट को तैयार करने के दौरान ध्यान में रखने का आश्वासन दिया। बैठक में दोनों केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्रियों के साथ ही हिमाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री, बिहार, दिल्ली, गुजरात, मणिपुर और तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री और 14 राज्यों के वित्त मंत्री या उनके प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  

राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय नीति और बजटीय उपायों पर कई सुझाव दिए जिसको बजट में समाहित करने पर केन्द्र सरकार विचार कर सकती है।  जेतली ने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सुझावों और सौंपे गये ज्ञापनों का अध्ययन कर सहकारी संघवाद के मूलमंत्र के आधार पर वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्तावों में उन्हें शामिल करने पर विचार किया जाएगा। 
 

Advertising