बोर्ड एग्जाम में इस तरह लाएं अच्छे नंबर

Thursday, Jan 18, 2018 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम की तारीखें घोषित कर दी गई है और ज्यादातर स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारियों में लगे हुए है। ज्यादातर स्टूडेंट्स का लक्ष्य बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर ला कर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकें। अक्सर कई बार विद्यार्थियों के साथ ये होता है कि वह सारा कुछ अच्छे से पढ़ते है औऱ सारा पेपर भी उनको आता है, लेकिन कई बार सारा कुछ आने के बाद भी एग्जाम छूट जाता है या समय पर पूरा नहीं होता जिस कारण उनके अंक कम आते है। सीबीएसई कई ओर से बोर्ड पेपर शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरक्त समय पेपर ठीक से पढ़ने के लिए दिए जाते है। जिसका फायदा उठा कर आप अच्छे नंबर ला सकते है। 

सबसे पहल आप पेपर को अच्छी तरह देख ले और समझ ले कि, किस प्रश्न का उत्तर आपको पहले लिखना हैं। 

अब आप यह तय करे कि, इसमें बड़े उत्तर वाले सवालों को कैसे लिखना है और उन्हें डिफिकल्टी लेवल के आधार पर विभाजित कर ले।

एक वाक्य वाले या छोटे सवालों को आप चाहे तो पेपर पर भी हल कर सकते हैं।

जिस भी सवाल का जवाब आप बेहतर रूप में लिखना जानते हो उन्हें उत्तर पुस्तिका के आने तक अच्छे से स्वयं के मष्तिष्क में याद रखें।

Advertising