बड़े सौदे हासिल करना IT कंपनियों के लिए 2018 में महत्वपूर्ण: बालाकृष्णन

Wednesday, Jan 17, 2018 - 05:53 PM (IST)

हैदराबादः भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों की 2018 में सफलता का सूत्र बड़े सौदे हासिल करना होगा क्योंकि कीमतों से जुड़ी चुनौतियों के कारण विरासती कारोबार से खास वृद्धि नहीं होने वाली। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के पूर्व वित्त अधिकारी वी. बालाकृष्णन ने कहा कि नया साल इन कंपनियों के लिए बेहतर होगा क्योंकि इनके दो बड़े बाजार अमरीका व यूरोप काफी अच्छा कर रहे हैं।

बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘2018 को 2017 से बेहतर होना चाहिए लेकिन फिर से बड़े सौदे हासिल करना ही सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जब बड़ी अर्थव्यवस्थाएं बेहतर कर रही हैं, अमरीका में कर सुधार जैसा नियामकीय बदलाव हो रहा है, कंपनियों के लिए आम माहौल काफी बेहतर है और वे अधिक खर्च कर रही हैं। इसका मतलब है कि भारतीय आई.टी. सेवा कंपनियों के लिए काफी अवसरें हैं।’’पारंपरिक कारोबार के बारे में उन्होंने कहा कि कीमतों के क्षेत्र में चुनौतियां हैं और इनसे कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं होने वाली है।  

Advertising