भारती रियल्टी Delhi-NCR में करेगी 3,500 करोड़ रुपए का निवेश

Sunday, Jan 21, 2018 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारती इंटरप्राइजेज की रियल एस्टेट कंपनी भारती रियल्टी की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (दिल्ली-एनसीआर) में एक व्यावसायिक तथा एक आवासीय परियोजना में करीब 3,500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।  कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.के.सायल ने कहा कि नए रियल एस्टेट कानून रेरा और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद संगठित रियल एस्टेट डेवलपरों की मांग बढ़ी हैं। सायल ने कहा, ‘‘हमें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) से एक व्यावसायिक प्रॉपर्टी विकसित करने का ठेका मिला है। इसमें 25 लाख वर्गफीट क्षेत्र होगा जिसमें अधिकांश खुदरा क्षेत्र के लिए लीज के लिए होगा।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी जल्दी ही 23 एकड़ की इस भूमि पर कार्य शुरू करेगी और चार साल में इसे पूरा करना लक्ष्य होगा। परियोजना के खर्च के बारे में पूछे जाने पर सायल ने कहा कि यह दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी खुदरा रियल इस्टेट परियोजनाओं में से एक होगा और इसमें करीब 15 सौ करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। डायल ने पिछले साल जनवरी में हवाईअड्डे के पास करीब 2 लाख वर्गमीटर भूमि विकसित करने के लिए भारती रियल्टी को ठेका दिया था।  
 

Advertising