सांसद ने संसद में किया समलैंगिक साथी को प्रपोज (देखें वीडियो)

Monday, Dec 04, 2017 - 04:38 PM (IST)

कैनबराः सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में समलैंगिक शादी को वैध करने के प्रस्ताव पर चर्चा दौरान ही सांसद टिम विल्सन ने अपने समलैंगिक साथी रेयान बोल्गर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। टिम के इस विवाह प्रस्ताव का सभी सांसदों और सदन की कार्ऱवाई देख रहे लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

टिम और स्कूल टीचर रेयान लंबे समय से साथ हैं। दोनों ने नौ साल पहले सगाई कर ली थी। समलैंगिक विवाह कानून पर हो रही चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए टिम ने रेयान को फिर प्रपोज किया। रेयान ने भी इस पर हामी भर दी। समलैंगिक विवाह कानून संसद के उच्च सदन सीनेट में पास हो चुका है। हाल में एक सर्वे में देश की 61 फीसद जनता ने समलैंगिक शादी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने क्रिसमस से पहले ही इसे कानूनी जामा पहनाने का वादा किया था। संसद से मंजूरी मिलते ही ऑस्ट्रेलिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 26वां देश होगा।

Advertising