आस्ट्रलिया में अनोखा चोर गिरफ्तार, पुलिस को थी 6 साल से तलाश

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 12:31 PM (IST)

मेलबर्नः आस्ट्रलिया में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है । उत्तरी मेलबर्न में पुलिस ने एक अनोखे चोर को काबू किया है जो कई साल से जूते चोरी कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पिछले 6 साल में लोगों के घरों से लगभग 2,300 जोड़े जूतों के चुराए। पुलिस बताया कि  43 वर्षीय ये चोर डोरिन, मर्न्डा, वात्सोनिया उत्तर और क्रेगयबर्न में  घरों के सामने या पोर्च से बूट और स्नीकर्स चुराता था। वह कथित तौर पर 11  से 7 बजे के बीच जूतों पर हाथ साफ करता ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हे 2011 से  लगातार जूते चोरी की शिकायतें मिल रही थीं और उन्हों शक था कि जो भी जूते चुराता है वो उन्हें आगे बेच देता है। लेकिन पुलिस उस समय हैरान रह गई जब गिरफ्तार चोर के घर की तलाशी के दौरान  हजारों जूते चप्पल एक कमरे में ढेर लगे पाए गए। पुलिस ने एक सार्वजिनक सूचना जारी करते कहा है कि जिस किसी के जूते चोरी हुए हैं वह दावेदारी दिखा कर उन्हें ले जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News