आसियान-भारत कनेक्टिविटी शिखर सम्मेलन दिल्ली में 11-12 दिसम्बर को

Sunday, Dec 10, 2017 - 12:56 AM (IST)

नई दिल्ली : आसियान-भारत कनेक्टिविटी शिखर सम्मेलन (एआईसीएस) 11 से 12 दिसम्बर को आयोजित होगा जिसमें भारत और आसियान देशों के वरिष्ठ मंत्री हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि शिखर सम्मेलन का विषय ‘पावरिंग डिजिटल एंड फिजिकल ङ्क्षलकेजेस फार एशिया इन द 21स्ट सेंचुरी’ है।

शिखर सम्मेलन में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, विदेश राज्य मंत्री वी के सिन्हा और एम जे अकबर और विदेश मंत्रालय की सचिव :पूर्व: प्रीति सरन हिस्सा लेंगी।

आसियान से वियतनाम के उप सूचना एवं संचार मंत्री पी ताम, कंबोडिया के लोकनिर्माण एवं परिवहन राज्य मंत्री टी चानकोसल हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने बयान में कहा एआईसीएस सरकार के नीति निर्धारकों, वरिष्ठ अधिकारियों, निवेशकों, उद्योगपतियों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्यमियों को एक ही मंच पर लाएगा। 

Advertising