सरकारी राशन घर तक पहुंचाएगी आप सरकार

Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को राशन घर पहुंचाने की योजना पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबद्ध अधिकारियों से इस संबंध में व्यवहार्यता रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।  

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो राशन को घरों तक पहुंचाने के लिए एक एजेंसी की सेवाएं ली जाएंगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा के लिए केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

Advertising