आनंदीबेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की राज्यपाल

Friday, Jan 19, 2018 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पटेल का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगा। 

गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। श्रीमती पटेल को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात की बागडोर सौंपी गई थी। उन्होंने हालांकि 2016 में इस्तीफा दे दिया था। 

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन ने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था।   

Advertising