होली के बाद एयर इंडिया भरेगा धर्मशाला-चंडीगढ़ की उड़ान

Tuesday, Jan 16, 2018 - 07:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : होली के बाद एयर इंडिया धर्मशाला-चंडीगढ़ की उड़ान भरने की तैयारी में है। गग्गल एयरपोर्ट के डायरेक्टर सोनुम नोरबू ने बताया कि एयर इंडिया ने इस फ्लाइट को डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) को समर शेड्यूल में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि इस रूट पर  27 मार्च के बाद सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है।  

 

मालूम हो कि अभी धर्मशाला और दिल्ली के बीच गर्मियों में चार फ्लाट्स हैं, जबकि सर्दियों में तीन ही फ्लाइट्स हैैं। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और शिमला में भी दो एयरपोर्ट हैं। सैलानियों के लिहाज से धर्मशाला का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जबकि अभी धर्मशाला-दिल्ली के बीच तीन फ्लाइट ऑपरेट हो रही हैं। दो फ्लाइट एयर इंडिया की और एक स्पाइसजेट की है। 

Advertising