प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को गिराया

Sunday, Jan 14, 2018 - 12:32 PM (IST)

जम्मू(अमित): शनिवार को प्रशासन ने बेला कॉलोनी में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को गिराकर कब्जा मुक्त करवा दिया था, इसके बाद परिवारों को आइटीआइ कालेज में रखा गया। जहां पर यह लोग अपने दिन गुजार रहे हैं। इन लोगों का यहीं कहना है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के बाद उनके दस्तावेज तैयार करवाकर हम लोगों को जमीन बेची है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्यों की इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है हमने पैसे देकर खरीदी थी। हम लोगों ने अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी लगाकर पहले जमीन खरीदी फिर वहां पर मकान बनाया। उनका कहना है कि इसमें हमारा क्या कसूर है हम चाहते है की अगर यह सरकारी जमीन है तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिन्होंने जमीने बेचीं है।

वही एसएसपी राजौरी युगल मनहास का कहना है कि इस मामले में एफअाईअार दर्ज की जा चुकी है इस और मामले की जांच की जा रही है जांच के दौरान जो भी लोग सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

Advertising