उत्तराखंड में आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई

Monday, Dec 11, 2017 - 06:54 PM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर भराणीसैंण (गैरसैंण) में अनशन पर बैठे लोगों को आज तड़के बलपूर्वक प्रदर्शन स्थल से हटा दिया गया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा आंदोलनकारियों के समर्थक डीके जोशी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए पहले दो अनशनकारियों रामकृष्ण तिवारी एवं महेश चंद्र पांडे को उठाया लिया। इसके बाद सात बजे दुबारा प्रवीण एवं विनोद जुगलान को भी अनशन स्थल से उठा लिया।

प्रवीण सिंह की अगुवाई में आंदोलनकारी पिछले पांच दिन से अनशन पर बैठे थे , जिन्हें हटाए जाने के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल में ले जाया गया है।  गौरतलब है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर ये आंदोलनकारी 21 नवंबर से 30 नवंबर तक एक पदयात्रा भी निकाल चुके हैं। पदयात्रा का आगाज 21 नवंबर को नैनीताल से हुआ था और अल्मोड़ा, चौखुटिया, द्वाराहाट होते हुए 30 नवंबर को गैरसैंण पहुंची थी।

Advertising