मोहाली में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ज़ोरदार प्रदर्शन

Wednesday, Nov 15, 2017 - 04:22 PM (IST)

चंडीगढ़, (नियमियां) : आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से बुधवार को सूबे में 'जेल भरो आंदोलन' के तहत डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इन वर्करों का कहना है कि सरकार ने पूर्व-प्राथमिक कक्षाएं शुरू करके आंगनवाड़ी वर्करों को बेरोज़गार कर दिया। उप आयुक्त कार्यालय के बाहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। 

 

इस संबंध में आंगनवाडी संघ की पंजाब महासचिव सुभाष रानी का आरोप है कि सरकार ने पूर्व-प्राथमिक कक्षाएं शुरू करके आंगनवाड़ी वर्करों के पास कोई उपाय नहीं छोड़ा है, जिसके चलते आज उन्हें अपनी गिरफ्तारी देने के लिए इकट्ठा होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार ने 20 सितंबर को आंगनवाड़ी वर्करों के खिलाफ फैसला लेकर उन्हें बेरोज़गार कर दिया है।
 

Advertising