बिटकॉइन में भारी गिरावट, 4 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर आया

Wednesday, Jan 17, 2018 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः  नियामकीय शिकंजे की आशंका के बीच मंगलवार को बिटकॉइन करीब 14 फीसदी गिर गया और 4 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 12,000 डॉलर से नीचे आ गया। यह डर उन रिपोर्ट्स के बाद पैदा हुआ जिनमें कहा गया कि दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री ने कहा है कि क्रिप्टोकरंसी पर पाबंदी का विकल्प खुला हुआ है।  

दक्षिण कोरिया की न्यूज वेबसाइट Yonhap ने रिपोर्ट दी कि वित्त मंत्री किम डोंग येऑन ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन से कहा है कि सरकार क्रिप्टोकरंसी पर नियंत्रण के लिए कई उपाय करेगी।  इसके बाद बिटकॉइन में भारी गिरावट आई 13.6 फीसदी गिरावट के साथ यह 11,730 डॉलर पर ट्रेड करने लगा। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन दिसंबर के रेकॉर्ड हाई 20,000 डॉलर से 40 फीसदी नीचे आ चुका है। 

Advertising