लंदन क्लासिक शतरंज - कारुआना से हारे आनंद

Friday, Dec 08, 2017 - 08:32 PM (IST)

लंदन ,इंग्लैंड (निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के हिस्से लंदन क्लासिक शतरंज के पांचवे राउंड मे अब तक अपराजित चल रहे भारत के विश्वनाथन आनंद को अमेरिका के फेबियानों कारुआना के हाथो हार का सामना करना पड़ा है । कारूआना की यह लगातार दूसरी जीत रही और इसके साथ ही अब वह एक अंक की बढ़त पर आ गए है । वही आनंद इस हार के साथ रूस के के सेरजी कर्जाकिन के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर जा पहुंचे है । बर्लिन डिफेंस में खेले गए इस मुक़ाबले में आनंद ओपनिंग के बाद अच्छी स्थिति में तो और दोनों के राजा विपरीत दिशा में होने के कारण दोनों ही एक दूसरे के राजा पर आक्रमण कर रहे थे और खेल की 26 चालों तक आनंद के पास काफी बेहतर करने के मौके थे पर उसके बाद आनंद से 27वी और 32 वी चाल में प्यादो की दो गलत चालों नें जहां कारुआना के राजा की कमजोर स्थिति का बचाव करने का मौका दे दिया तो इसके विपरीत उनका राजा काफी कमजोर पड़ गया और कारुआना नें 39 चालों में जीत हासिल कर ली । अन्य सभी मैच आज बराबरी पर छूटे इंग्लैंड के माइकल एडम्स नें अमेरिका के नाकामुरा से ,रूस के सेरजी कर्जाकिन नें रूस के इयान नेपोमनियची से ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से ,और नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेला । 

पाँच राउंड के बाद कारुआना 3.5 अंक के साथ पहले पायदान पर है ,जबकी कार्लसन ,अरोनियन ,नाकामुरा ,मेक्सिम ,नेपोमनियची,एडम्स 2.5अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर तो आनंद और कर्जाकिन 2 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है । 

Advertising