UCO Bank को 622.6 करोड़ का हुआ घाटा

Friday, Nov 03, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में यूको बैंक को 622.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में यूको बैंक को 384.8 करोड़ रुपए का  घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में यूको बैंक की ब्याज आय 47.4 फीसदी घटकर 655 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में यूको बैंक की ब्याज आय 1246.3 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में यूको बैंक का ग्रॉस एनपीए 19.87 फीसदी से घटकर 19.74 फीसदी रहा है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में यूको बैंक का नेट एनपीए 10.63 फीसदी से घटकर 9.98 फीसदी रहा है। रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में यूको बैंक का ग्रॉस एनपीए 25054.2 करोड़ रुपए से घटकर 24435 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में यूको बैंक का नेट एनपीए 12,011 करोड़ रुपए से घटकर 11,008.2 करोड़ रुपए हो गया है।

Advertising