बांगलादेशः हिंदुओं के घऱ जलाने के मामले में 53 गिरफ्तार

Monday, Nov 13, 2017 - 11:31 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में हिंदुओं के 30 से ज्यादा घरों को आग लगाने के मामले में कम से कम 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा अपमानजनक फेसबुक स्टेटस लगाए जाने को लेकर अफवाह के बाद यह घटना हुई पुलिस का आरोप है कि देश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने अगले संसदीय चुनावों के पहले अशांति पैदा करने के लिए हिंदुओं पर हमले किए। 

यह पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली विपक्षी बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की महत्वपूर्ण सहयोगी है। रंगपुर पुलिस अधीक्षक मिजनुर रहमान ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा था कि चुनाव निकट देख जमात अशांति भड़काने की ताक में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चार लोगों की पहचान की है जिन्होंने हमले के लिए उकसाया। ढाका ट्राइब्यून ने पुलिस अधीक्षक जाकिर हुसैन के हवाले से कहा है कि पुलिस ने कोतवाली और गंगाचारा थाने में घटना पर दो मामले दर्ज किये और अब तक 53 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। 

Advertising