औस्ट्रेलियन यंग मास्टर शतरंज में भारत के प्रग्गानंधा को चौंथा स्थान !

Friday, Dec 08, 2017 - 08:37 PM (IST)

एडिलेड ,आस्ट्रेलिया (निकलेश जैन ) भारत के नहीं दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े आर प्रग्गानंधा औस्ट्रेलियन यंग मास्टर में 9 मैच में 3 जीत ,1 हार  और 5 ड्रॉ के साथ  5.5 अंक बनाते हुए चौंथे स्थान पर रहे है । विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब पहुँचने वाले प्रग्गानंधा  को अपने तीन ग्रांड मास्टर नार्म में से दूसरा नार्म हासिल करने के लिए यहाँ 7 अंको की जरूरत थी पर वह 1.5 अंक के फासले से ऐसा करने से चूक गए । प्रतियोगिता के विजेता 6.5 अंक के साथ अजरबैजान के इज्जत कानन रहे ,6.5 अंको के साथ ही आस्ट्रेलिया के चेंग बॉबी दूसरे स्थान पर रहे तो तीसरा स्थान रूस के वेसली पोपिन को मिला ।प्रग्गानंधा के लिए पहले राउंड में आस्ट्रेलिया के ग्रांड मास्टर मौलथुन और पांचवे राउंड में आस्ट्रेलिया के ही इंटरनेशनल मास्टर  के अरी डाले पर जीत बेहद खास रही । पहले से ही  अपनी रेटिंग को 2500 अंक के उपर पहुंचा सके प्रग्गानंधा को दुनिया का सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने के लिए अगले तीन माह में दो और ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है । 

Advertising