ढाबे का बचा खाना और कूड़ा फेंकने वाले पर 2000 का जुर्माना

Sunday, Jan 14, 2018 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : नगर निगम की टीम ने चंडीगढ़ से पंचकूला लाकर कूड़ा एवं किसी ढाबे का बचा हुआ खाना फेंकते हुए एक व्यक्ति को पकड़कर जुर्माना लगाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले निगम की टीमें लगातार शहर के अलग-अलग सेक्टरों में दौरा कर रही हैं, ताकि अभियान के आड़े आने वालों पर शिकंजा कसे। निगम के जेई हरजीत ने अपनी टीम के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 से पहले निरीक्षण के दौरान देखा कि सेक्टर-24/25 डिवाइडिंग रोड के पास एक थ्री व्हीलर चालक पास की खाली जगह पर कुछ फेंकने जा रहा है। टीम ने तुरंत उसे रोक लिया और उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि चंडीगढ़ के एक ढाबे का बचा हुआ खाना एवं कटे हुए मीट की वेस्ट यहां फेंकने के लिए आया था। टीम उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसे 2000 रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। 

Advertising