कभी मजबूरी के चलते खानी पड़ती थी मिट्टी, अब 100 वर्षीय वृद्ध की बन गई आदत

Friday, Jan 19, 2018 - 03:07 PM (IST)

साहेबगंजः झारखंड के साहेबगंज जिले से राज्य सरकार पर सवाल उठाता हुआ एक मामले सामने आया है जिसमें एक 100 वर्षीय वृद्ध को अपना जीवन यापन करने के लिए मिट्टी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। 

जानकारी के अनुसार, साहेबगंज जिले के रहने वाले करु पासवान को छोटी उम्र से ही गरीबी के कारण मिट्टी खाकर अपनी भूख को शांत करना पड़ता था लेकिन अब मिट्टी उसके जीवन का एक अंग बन गई है।

बता दें कि करु का कहना है कि अब उनको आदत पड़ने के कारण भोजन में मिट्टी को भी शामिल करना पड़ता है। इससे पहले वह गरीबी के चलते पेट भरने के लिए मिट्टी का उपयोग करते थे। 

Advertising