ए.टी.एम. नम्बर पूछकर धोखाधड़ी से 1,92,000 रुपए उड़ाए

Sunday, Jan 25, 2015 - 06:50 AM (IST)

शाहबाद मारकंडा (अरुण): शाहाबाद में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके ए.टी.एम. व खाता नम्बर पूछकर 1,92,000 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस को दी अपनी शिकायत में तिलकराज ने कहा है कि 21 जनवरी को उसके पास एक फोन आया कि उसका ए.टी.एम. कार्ड रिन्यूवल होने वाला है और वह व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक से बोल रहा है। इस पर उसने अकाऊंट नम्बर व ए.टी.एम. कार्ड नम्बर मांगा।

तिलक राज ने बताया कि इस पर उसने अपना अकाऊंट नम्बर व ए.टी.एम. अकाऊंट नम्बर उसे बता दिया। 23 जनवरी को जब उसे कुछ पैसों की जरूरत थी तो वह ए.टी.एम. पर गया लेकिन बैंक अकाऊंट खाली था और उसमें केवल 443 रुपए शेष थे। इस पर जब उसने उपरोक्त फोन नम्बर पर फोन किया तो फोन बंद मिला। तिलकराज के पास उपरोक्त नम्बर से भेजे गए मैसेज भी मोबाइल में मौजूद है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertising