कश्मीर पुलिस ने नशा तस्कर की ‘अवैध संपत्ति'' पर लिया सख्त Action

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 02:56 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में मादक पदार्थों के एक तस्कर की ‘अवैध संपत्ति’ शुक्रवार को कुर्क कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारामूला जिले के बसग्रान उड़ी में मोहम्मद जाहिद शाह उर्फ गिलानी नामक तस्कर का करीब 24 लाख रुपए मूल्य का दो मंजिला मकान है। कार्रवाई के दौरान यह मकान भी जब्त कर लिया गया। तस्कर के खिलाफ एन.डी.पी.एस. (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि यह संपत्ति तस्कर द्वारा नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीरी पत्रकार सुल्तान फिर गिरफ्तार, 5 साल की हिरासत के बाद हुआ था रिहा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News