‘‘पैसे फेंकने’’ को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के प्रमुख के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:30 AM (IST)

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) चुनाव प्रचार के दौरान नकदी वितरित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वी डी शिवकुमार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली में मंगलवार को ‘‘पैसे फेंके थे। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक यातिश एन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इस संबंध में गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है और मामले को अदालत का निर्देश प्राप्त करने के लिए उसके सामने पेश किया जाएगा।’’ इस बीच, मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवकुमार केवल उन कलाकारों को पैसे दे रहे थे, जिन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था।

उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि शिवकुमार ने 10 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बांटा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News