येदियुरप्पा ने वीरशैव-लिंगायत समुदाय से भाजपा का समर्थन जारी रखने की अपील की

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 06:22 PM (IST)

बेंगलुरु, 25 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को वीरशैव-लिंगायत समुदाय से आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन जारी रखने और राज्य में जीत सुनिश्चित करने की अपील की।

पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या उनके (येदियुरप्पा के) चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी समुदाय (वीरशैव-लिंगायत) का समर्थन भाजपा को जारी रहेगा, के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही। येदियुरप्पा (79) इसी समुदाय से आते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके घर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है और वह विधानसभा चुनाव में पार्टी के वास्ते वोट मांगने के लिए पूरे राज्य का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वीरशैव-लिंगायत समुदाय से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि वह भाजपा का समर्थन करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे अब तक हर तरह के मौके दिए हैं। मैं स्वेच्छा से (चुनावी राजनीति से) संन्यास ले रहा हूं क्योंकि मैं 27 फरवरी को 80 साल का हो जाऊंगा।’’
येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वीरशैव-लिंगायत भाइयों को बिना किसी गलतफहमी के पहले की तरह मेरा समर्थन करते रहना चाहिए और भाजपा को जीत दिलानी चाहिए। यह मेरा उनसे अनुरोध है।’’
येदियुरप्पा अब भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा के बाहर रहकर और राज्य भर में दौरा करके पार्टी की मजबूती के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संतोष है कि मैंने राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। जैसा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि आने वाले दिनों में मैं भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए पूरे राज्य का दौरा करूंगा। घर बैठने का सवाल ही नहीं है और कर्नाटक में शत प्रतिशत भाजपा सत्ता में आएगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News