केयर्न राजस्थान ब्लॉक के जीवनकाल के लिए चाहती है लाइसेंस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 06:25 PM (IST)

बेंगलुरु, आठ फरवरी (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने अपने राजस्थान ब्लॉक के लाइसेंस का विस्तार तेल-क्षेत्र के जीवनकाल तक किए जाने की मांग रखते हुए कहा है कि इससे सभी संसाधनों के दोहन के लिए निवेश योजना बनाने में मदद मिलेगी।

केयर्न को गत अक्टूबर में राजस्थान तेल-क्षेत्र के लिए लाइसेंस विस्तार मिला था। हालांकि, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी निक वॉकर ने कहा कि इस तेल-क्षेत्र से समूचे तेल एवं गैस के दोहन के लिए यह अवधि काफी नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान तेल-क्षेत्र के जीवनकाल तक उत्पादन साझेदारी समझौते (पीएससी) को बढ़ाने से इसका समुचित दोहन हो पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस तेल-क्षेत्र के लिए लाइसेंस की अवधि इसके समूचे जीवनकाल के लिए बढ़ा दी जाए ताकि हम यहां पर लंबे समय के लिए निवेश कर सकें।’’
केयर्न को बाड़मेर ब्लॉक के लिए मिले शुरुआती लाइसेंस की अवधि 14 मई, 2020 को ही खत्म हो गई थी। उसके बाद वह यहां से निकलने वाले तेल एवं गैस में अधिक हिस्सेदारी चाह रही थी। आखिरकार, अक्टूबर 2022 में इस लाइसेंस को 10 साल का विस्तार दिया गया।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News