बजट ‘‘अमीर के साथ, गरीब का विनाश’’ की नीति को दर्शाता है: सिद्धरमैया

Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:58 PM (IST)

बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘अमीर के साथ, गरीब का विनाश’’ को दर्शाता है और केंद्र सरकार की "जनविरोधी" नीतियां अब भी जारी हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि कोरोना वायरस से पीड़ित किसानों और बेरोजगारों के लिए बजट में कोई राहत नहीं दी गई है।

सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, "केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 2023-24 का बजट ''ट्रबल-इंजन'' सरकार की ''अमीर के साथ, गरीब का विनाश'' नीति की निरंतरता है, जिसका वह पिछले आठ साल से पालन कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 54 फीसदी का योगदान देने वाले कृषि क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल कृषि क्षेत्र के बजटीय आवंटन में पिछले साल की अपेक्षा 8,468.21 करोड़ रुपये की कमी की गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising