कर्नाटक में तुअर की कीट-प्रभावित फसल के लिए मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 10:42 PM (IST)

बेंगलुरु, 24 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कीटों के हमले से बर्बाद हुई तुअर (अरहर) की फसल उपजाने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए 223 करोड़ रुपये जारी करने की मंगलवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''''बीदर, कलबुर्गी और यादगिरि जिलों में तुअर की फसल के नुकसान को विशिष्ट मामला माना गया है। सरकार ने 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की घोषणा की है, लेकिन एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के दिशानिर्देशों के अनुसार एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर फसल का ही मुआवजा दिया जाएगा।''''
बयान के अनुसार, तुअर के उत्पादक किसानों को कुल 223 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। यह फैसला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई बैठक में लिया गया।

बयान के अनुसार, कुल मिलाकर तुअर की लगभग 2.2278 लाख हेक्टेयर फसल कीटों के हमले से प्रभावित हुई है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News