कर्नाटक में कोविड-19 के 275 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 08:40 PM (IST)

बेंगलुरु, 24 सितंबर (भाषा) कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 275 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,63,427 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 241 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 40,20,052 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 3,095 है। संक्रमण की दर 1.3 प्रतिशत बनी हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News