एनआईए अदालत ने भाजपा नेता की हत्या के पांच आरोपियों को भेजा पुलिस हिरासत में

Friday, Aug 19, 2022 - 09:59 AM (IST)

बेंगलुरु, 18 अगस्त (भाषा) बेंगलुरु की एक विशेष एनआईए अदालत ने भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की हत्या के मामले में पांच आरोपियों की छह दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की है।

एनआईए के जांच दल ने यह कहते हुए इन पांचों आरोपियों की हिरासत मांगी थी कि इस हत्या के सिलसिले में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में सुल्लिया तालुक के बेल्लारे में 26 जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा के युवा मोर्चा) के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टार की एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। हत्यारे मोटरसाइकिल से आये थे।

पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising