कर्नाटक : भारी बारिश के बाद राज्य की कई नदियों में आई बाढ़

Monday, Aug 08, 2022 - 10:44 AM (IST)

बेंगलुरु, सात अगस्त (भाषा) कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे खासतौर पर तुंगा और तुंगभद्र नदियों के किनारे बसे गांवों को खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रदेश के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जलसंग्रह क्षेत्र में भारी बारिश और विजयनगर में जल के तेज बहाव के बाद कम से कम एक लाख क्यूसेक पानी तुंगभद्र बांध से तुंगभद्र नदी में छोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि तुंगभद्र बांध में जल संचय क्षमता 1,633 फीट है जबकि 1,631 फीट पानी पहले ही संचय हो चुका है। संतुलन बनाए रखने के लिए एक लाख क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा गया है जिससे बांध के निचले बहाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच बाढ़ आने का भय व्याप्त हो गया है।
अधिकारियों ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि बांध के कुल 33 दरवाजों में से 30 दरवाजों को रविवार को खोला गया जिससे विजयनगर सम्राज्य काल के दौरान निर्मित हंपी के कई ऐतिहासिक स्थल भी डूब गए हैं।

जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि भद्रावती, घाटप्रभा, मालाप्रभा, कृष्णा, कावेरी, काबिनी, हेमवती, सुपा और वराही नदियों के साथ-साथ उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं।
उन्होंने बताया कि तटीय कर्नाटक की नदियों में भी बाढ़ की स्थिति है और इनपर बने बांध पहले ही पानी से लबालब भरे हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाडी और ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिससे बारिश की अनुकूल स्थिति पैदा हुई है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया, ‘‘ तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और छिटपुट स्थानों पर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु और कोडागु में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।’’
विभाग ने बताया कि उत्तरी आतंरिक कर्नाटक के बीदर, कलबुर्गी, विजयपुरा, बेलगावी, यादगिर, बगलकोटे जिले और दक्षिण आतंरिक कर्नाटक के हासन और शिवमोगा जिलों के छिटपुट इलाकों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising