कर्नाटक में सीईटी का परिणाम 30 जुलाई को आएगा: मंत्री

Tuesday, Jul 26, 2022 - 09:34 AM (IST)

बेंगलुरु, 25 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

सीईटी का आयोजन जून महीने की 16, 17 और 18 तारीख को हुआ था, जिसमें करीब 2.2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
नारायण ने कहा कि 12वीं कक्षा में सीबीएसई और आईसीएसई पाठ्यक्रम के तहत पढ़ने वाले छात्रों को भी इस साल सीईटी में बैठने की अनुमति दी गई थी।
मंत्री ने कहा कि अब उनके (सीबीएसई और आईसीएसई के विद्यार्थी) परिणाम आ गए हैं, तो जो छात्र सीईटी में शामिल हुए थे, उन्हें मंगलवार शाम तक अपना अंकपत्र कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising