कर्नाटक में आज रखी जाएगी दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला

Thursday, Jul 14, 2022 - 12:47 PM (IST)

बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र की आधारशिला बृहस्पतिवार को यहां रखी जाएगी।

इफको ने एक बयान में कहा, ‘‘350 करोड़ रुपये के निवेश से बनने जा रहे दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला 14 जुलाई को बेंगलुरु में रखी जाएगी।’’
इफको ने कहा कि उसकी योजना देशभर में ऐसे आठ अन्य संयंत्र बनाने की है जिनकी क्षमता सालाना 34 करोड़ बोतल (500 मिलीलीटर) की हो। उसने बताया कि इस परियोजना को 15 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising