कर्नाटक : 100 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में बीडीए अधिकारियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 01:20 AM (IST)

बेंगलुरु, दो जुलाई (भाषा) बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष एस आर विश्वनाथ ने कहा कि बीडीए के अधिकारियों पर प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई प्रमुख जमीन की अदला-बदली करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन सौदे में इस तरह की अनियमितता से 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

विश्वनाथ येलहंका के विधायक भी हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने नागराज नामक व्यक्ति के साथ मिलीभगत की। हालांकि, विश्वनाथ ने कथित धोखाधड़ी में शामिल अधिकारियों का नाम नहीं लिया और अधिकारियों की संख्या का भी उल्लेख नहीं किया।

उन्होंने कहा कि सौदे में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का विवरण देने वाले बीडीए कार्यबल की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स (बीएमटीएफ) में एक मामला दर्ज कराया गया है।

बीएमटीएफ कर्नाटक में पुलिस की विशेष इकाई है जिसका गठन बेंगलुरु में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News