एचएएल : 55 हजार उम्मीदवारों में से 99 का प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षु पद पर चयन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 05:12 PM (IST)

बेंगलुरु, 29 जून (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षु के 45वें बैच के लिए करीब 55 हजार प्रत्याशियों में से 99 उम्मीदवारों का चयन किया है।
एचएएल का मुख्यालय बेंगलुरु में है जिसने बुधवार को प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षुओं का 45वां बैच शुरू किया।
एचएएल ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ बैच 52 हफ्तों तक एयरोनॉटिक्स, उत्पादन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, विज्ञान, वित्त, मानव संसाधन, विधि आदि क्षेत्रों में गहन,रेजीमेंटर और विशिष्ट प्रशिक्षण से गुजरेगा।’’
इस मौके पर एचएएल के प्रबंध निदेशक आर माधवन ने प्रशिक्षुओं से अवसर का इस्तेमाल करियर निर्माण और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए करने की अपील की।
उन्होंने कहा,‘‘एचएएल रक्षा बलों के लिए उड़ने वाली बेहतरीन मशीन का उत्पादन करता है और इसके अलावा विभिन्न रक्षा मंचों पर सहायता करता है। एचएएल का प्रशिक्षण और अध्ययन कार्यक्रम हमेशा चलता रहता है और इनमें बेहतरीन विदेशी संस्थानों के गुण शामिल हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News