कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को हर महीने 15 दिन जंगल में गुजारने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:34 PM (IST)

बेंगलुरु, 25 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को वन विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर जिला वन अधिकारी (डीएफओ) तक को अपने कार्यालयों से बाहर निकलने और महीने में 15 दिन जंगल में गुजराने का निर्देश दिया ताकि वहां कार्यरत विभाग के अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़े।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारी राज्य में वन क्षेत्र को अगले पांच वर्षों में वर्तमान 23 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिशत करने के लिए और अधिक मेहनत से काम करें।

मुख्यमंत्री ने कर्नाटक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

बोम्मई ने कहा, ''''वरिष्ठ अधिकारी बेंगलुरू में पड़े रहते हैं। आप अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जंगलों में जाएं, महीने में 15 दिन वहां रहें। इससे विभाग के अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। यह संदेश जाएगा कि वरिष्ठ अधिकारी भी जंगलों की सुरक्षा में लगे हुए हैं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency