कर्नाटक सरकार ने महिला उद्यमों को बढ़ावा देने, जैविक किसानों की मदद के लिए समझौते किए

Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:28 PM (IST)

बेंगलुरु, 22 जून (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बुधवार को महिला स्वयं सहायता समूह की आर्थिक गतिविधियों को और मजबूत करने और जैविक खेती करने वाले किसानों की सीधे अपने ग्राहकों को सामान बेचने की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
दो समझौता ज्ञापनों में से एक आईआईएम-बी के साथ है, जो महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद करने के लिए एक बिजनेस स्कूल है। दूसरा एमओयू सुभिक्षा के साथ किया गया है, जो परस्पर एकीकृत एक बहु-राज्य सहकारी समिति है जो जैविक खेती को बढ़ावा देती है।
आजीविका मामलों मंत्री सी एन अश्वथ नारायण की उपस्थिति में एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
इस पहल का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले कम से कम 100-150 उद्यमों को बढ़ावा देना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising