देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबले में नहीं: एच डी कुमारस्वामी

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 10:40 PM (IST)

बेंगलुरु, 17 जून (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कुमारस्वामी ने कहा कि जद (एस) के संरक्षक देवेगौड़ा (89) का एकमात्र उद्देश्य पार्टी को कर्नाटक में अपने बलबूते सरकार बनाते देखना है। कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने मुझे और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (देवेगौड़ा) को बैठक (राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार पर विपक्षी दलों की बैठक) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था...हम उस बैठक में शामिल हुए थे। इसमें लगभग 17 दलों ने भाग लिया था, जिन्होंने अपनी राय व्यक्त की।’’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर फैसला करने को लेकर संभवत: 20 जून को एक और दौर की बैठक बुलाई जाएगी, क्योंकि पिछली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था।

राष्ट्रपति पद के लिए देवेगौड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना संबंधी एक सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘देवेगौड़ा के नाम पर कोई सवाल ही नहीं उठता, उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी इच्छा अपने जीवनकाल में जद (एस) को कर्नाटक में अपने बलबूते सरकार बनाते देखना है... यही उनका उद्देश्य है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News