धारवाड़ सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 04:30 PM (IST)

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने धारवाड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की रविवार को घोषणा की।

शनिवार तड़के बाद नामक गांव के पास एक टेंपो टैक्सी के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य घायल हो गए थे।

बोम्मई ने ट्वीट किया, ‘‘धारवाड़ के बाद गांव में सड़क दुर्घटना में मारे गए नौ लोगों के परिवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, मैं मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
जोशी धारवाड़ क्षेत्र से सांसद हैं। घायलों को कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान और धारवाड़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News