कर्नाटक सरकार एससी, एसटी के लिए कल्याण कार्यक्रमों लागू करेगी

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 09:33 PM (IST)

बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई नीत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्य विकास परिषद ने अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीएसपी) और आदिवासी उपयोजना (टीएसपी) के अंतर्गत 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वाले विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों को लागू करने को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान की।

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि परिषद ने पिछले साल आवंटित कोष के उपयोग और अब तक खर्च नहीं की गई राशि की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि कुछ कार्यक्रमों को संशोधन के साथ और अधिकतर कार्यक्रमों को बिना किसी बदलाव के मंजूरी दी गई।

बोम्मई ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के लिए आवंटन में 500 करोड़ रुपये तक की वृद्धि की गई है जबकि कृषि विभाग के लिए 851 करोड़ रुपये के अनुदान को बढ़ाकर 1,061 करोड़ रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग के लिए अनुदान को 142 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 187 करोड़ रुपये जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुदान को 899 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,300 करोड़ रुपये कर दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News