बारिश के कहर पर कृष्णा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कहा, ‘ब्रांड बेंगलुरु’ को बचाइये

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:02 PM (IST)

बेंगलुरु, 19 मई (भाषा) कर्नाटक के वयोवृद्ध राजनेता एस एम कृष्णा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को पत्र लिख कर चिंता जतायी है कि शहर में लगातार बारिश के कहर से ‘‘ब्रांड बेंगलुरु’’ को नुकसान पहुंचेगा और निवेशक दूर होंगे।

बेंगलुरू को वैश्विक मानचित्र पर लाने के लिए कुछ लोग कृष्णा के योगदान को श्रेय देते हैं । नब्बे वर्षीय नेता ने ‘‘ब्रांड बेंगलुरु’’ को बचाने के उद्देश्य से कुछ सुझाव भी दिए हैं।
कृष्णा 2017 में कांग्रेस के साथ अपने 45 साल के संबंधों को तोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे ।

विदेश मंत्री रह चुके कृष्णा ने बोम्मई को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बेंगलुरू में बारिश के कहर ने चिंता पैदा कर दी है । यह शहर दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में आगे है । इसने ब्रांड बेंगलुरु के बारे में एक बेचैनी पैदा कर दी है और यह उन लोगों को गलत संदेश दे सकता है जो राज्य में उद्योग स्थापित करने और निवेश करने के इच्छुक हैं ।’’ उन्होंने आगाह किय कि इससे (लगातार बारिश से) निवेश और उद्योग दूसरे राज्यों में जा सकता है और इससे कर्नाटक की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
कृष्णा ने कर्नाटक के 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में 1999 से 2004 तक अपनी सेवा दी थी । उस समय वह कांग्रेस में थे ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News