भारी बारिश : कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 06:04 PM (IST)

बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) बेंगलुरु में रात भर हुई भारी बारिश से नुकसान तथा दो लोगों की मौत के मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है उनमें से प्रत्येक को 25,000 रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के कई वार्ड में बारिश के पानी के बहाव को रोकने वाले अतिक्रमण और बाधाओं को दूर करने के अलावा नालों से संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए।

बोम्मई ने कहा, ‘‘दो दिनों से कई स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है और 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई है, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मैंने पहले ही आयुक्त (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) और इंजीनियर से बात कर ली है तथा कार्यबल, होमगार्ड और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को पानी निकालने और पंप करने के लिए काम पर लगा दिया है।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आयुक्त काम की निगरानी करेंगे और नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बोम्मई ने कहा, ‘‘चूंकि अगले दो-तीन दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है, इसलिए खासकर निचले इलाकों में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी की गई और नालों की सफाई की गई, लेकिन कुछ भौगोलिक कारण भी हैं। बेंगलुरु 90 मिमी से ज्यादा बारिश को नहीं झेल सकता। गैस लाइन, पानी और केबल का काम जारी है।’’
बोम्मई ने होसाकेरेहल्ली, दत्तात्रेय नगर, राजराजेश्वरी नगर और आसपास के इलाकों में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

उल्लाला में दो लोगों की मौत का जिक्र करते हुए बोम्मई ने कहा कि सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिनके घर पानी में डूब गए हैं उनके लिए 25,000 रुपये और उनके भोजन तथा अन्य बुनियादी चीजों की व्यवस्था की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News