कोविड से मृत लोगों के शव मिलने के बाद ईएसआईसी अस्पताल के निदेशक को हटाया गया

Thursday, Dec 02, 2021 - 01:32 AM (IST)

बेंगलुरु, एक दिसंबर (भाषा) यहां ईएसआईसी अस्पताल में दो कोविड पीड़ितों के शव पाए जाने के बाद श्रम मंत्रालय ने बुधवार को राजाजीनगर अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर और डीन डॉ जीतेंद्र कुमार जे.एम को हटा दिया और उनके स्थान पर डॉ. रेणुका रमैया को नियुक्त किया । ईएसआईसी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 40 वर्षीय एक महिला और लगभग 50 वर्षीय पुरुष को जून 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।

तब से, उनके शव शवगृह में रखे थे और अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। पीड़ित परिवारों को गुमराह किया गया कि शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जबकि शव 16 महीने से अधिक समय तक मुर्दाघर में कथित तौर पर रखे थे।
मीडिया के एक वर्ग द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद, परिवार को अस्पताल के अधिकारियों के इस कृत्य के बारे में पता चला था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising