प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छात्रों को टैब, लैपटॉप दिए गए

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:13 AM (IST)

बेंगलुरु, 17 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सी. एन. अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र मल्लेस्वरम में सरकारी और निगम के स्कूलों के छात्रों को 1,000 टैब और 350 लैपटॉप वितरित किए।

टैब हाईस्कूल के छात्रों को जबकि लैपटॉप प्राइमरी स्कूल के छात्रों को दिए गए।

मंत्री ने लोगों को बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत डिजिटल शिक्षा को मजबूत बनाने के लक्ष्य से ये टैब और लैपटॉप विभिन्न संगठनों ने योगदान स्वरूप दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जैसा नेता होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है जो शिक्षा और प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों को उचित स्थान देकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘भविष्य में भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के लक्ष्य से प्रधानमंत्री नयी शिक्षा नीति लेकर आए हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News