कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:15 AM (IST)

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) कर्नाटक में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा, बेंगलुरु के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज में तमिलनाडु से भेजे गए एक नमूने में भी डेल्टा प्लस स्वरूप की पुष्टि हुई है।

सुधाकर ने कहा, '''' 23 जून तक कर्नाटक में डेल्टा प्लस स्वरूप का एक और मामला सामने आया है। कल मैसूर में एक मामला पाया गया था जबकि आज बेंगलुरु में डेल्टा प्लस स्वरूप का एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही अब तक कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आ चुके हैं।''''
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के मरीज को पृथक-वास में रखा गया है और उसका उपचार जारी है।
सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि मैसूर में पाए गए डेल्टा प्लस स्वरूप वाले मरीज को पृथक-वास में रखा गया है। हालांकि, उसमें बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं और उसके संपर्क में आए लोगों में भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News