कर्नाटक में मवेशियों के लिए अपनी तरह का पहला ‘वॉररूम’ स्थापित किया गया

Thursday, Jun 24, 2021 - 12:15 AM (IST)

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को अपने तरह के पहले पशु कल्याण वॉररूम की शुरुआत की ताकि दुग्ध उत्पादों, पशुपालकों तक पहुंचने के साथ-साथ मवेशियों के स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार किया जा सके।
यह वॉररूम पशु पालन और पशु चिकित्सा सेवा आयुक्तालय (सीएएचवीएस) में स्थापित किया गया है। 45 लाख रुपये की लागत से सीएएचवीएस में पशु कल्याण हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करेगी और बीमारी, प्राकृतिक आपदा और मानव जनित नुकसान एवं क्रूरता से मवेशियों की रक्षा करने में मदद करेगी।
पशु कल्याण हेल्पलाइन में टेलीफोन, व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ईमेल के जरिये शिकायत, सवाल और सुझाव प्राप्त कर दैनिक आधार पर आंकड़े विभाग की वेवसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
मवेशियों के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पशुपालन देश के सकल घरेलू उत्पाद में बहुत अधिक योगदान करता है।’’
पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने कहा कि वॉररूम से दुग्धपालकों और पशुपालकों के धंधे में तेजी आएगी क्योंकि यह उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising