कर्नाटक को एंफोटेरिसिन बी की 5,240 अतिरिक्त शीशीयां आवंटित की गई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 02:53 PM (IST)

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली लिपोजोमल एंफोटेरिसिन बी की 5,240 अतिरिक्त शीशियां कर्नाटक को आवंटित की गई हैं।

गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा, “कर्नाटक में, आज लिपोजोमल एंफोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 5,240 शीशीयां आवंटित की गईं।’’
उत्तर बेंगलुरु से सांसद, गौड़ा ने बताया कि मरीजों को दवा की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अब तक राज्य को कुल 60,350 शीशियां आवंटित की गई हैं।

सरकार देश में एंफोटेरिसिन बी की मांग में अचानक वृद्धि होने के मद्देनजर दवा की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है जिसमें घरेलू स्तर पर इसके उत्पादन को बढ़ावा देना भी शामिल है।

गौड़ा ने यह भी बताया कि लिपोजोमल एंफोटेरिसिन बी की आज 61,120 अतिरिक्त शीशियां सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को भी आवंटित की गई।

उन्होंने बताया कि अब तक, देश भर में करीब 7.9 लाख शीशीयां आवंटित की गई हैं जिससे म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों के लिए दवा की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News