कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से घर पर ही रहकर योग दिवस मनाने की अपील की

Sunday, Jun 20, 2021 - 12:16 AM (IST)

बेंगलुरु, 19 जून (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने लोगों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घर में ही रह कर योग करने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि इस दिन एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका लक्ष्य सात लाख लोगों को टीके की खुराक देना होगा।
डॉ सुधाकर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कोविड महामारी के कारण इस बार किसी भी व्यक्ति को बाहर खुले में योग दिवस नहीं मनाना चाहिए और न ही बड़ी संख्या में एकत्र होना चाहिए। इस बार योग दिवस का मंत्र है- योग के साथ रहें, घर पर रहें'' और ''बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करें''। ’’ मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास पर कर्नाटक के सभी मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योग दिवस मनाएंगे।डॉ सुधाकर ने कहा, ‘‘ इस बार 21 जून को योग दिवस के अवसर पर एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 18-44 आयु वर्ग, 45 साल से अधिक आयु के लोगों के अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों एवं विभिन्न समूह के लोगों को टीका लगाया जाएगा। ‘‘ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में अब तक कोविड-19 टीके की 1.80 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising