एलटीआई 61 करोड़ रुपये में पुणे स्थित क्यूलॉजिक टेक्नालॉजीज का अधिग्रहण करेगी

Wednesday, Jun 16, 2021 - 02:22 PM (IST)

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक लिमिटेड (एलटीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने पुणे स्थित डिजिटल इंजीनियरिंग और आउटसोर्स उत्पाद विकास कंपनी क्यूलॉजिक टेक्नालॉजीज के अधिग्रहण के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी सूत्रों ने बताया कि यह अधिग्रहण 84 लाख डॉलर (लगभग 61.6 करोड़ रुपये) में किया जाएगा।

एलटीआई ने एक बयान में कहा कि क्यूलॉजिक की स्थापना 2010 में हुई थी और कंपनी मुख्य रूप से क्लाउड नेटिव वेब और मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का काम करती है और भारत तथा अमेरिका में अपने ग्राहकों के लिए एक नवाचार प्रयोगशाला का संचालन करती है।

कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से डिजिटल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उसकी पैठ मजबूत होगी। बयान के मुताबिक क्यूलॉजिक वैश्विक उद्यमों को आधुनिक डिजिटल व्यवसाय बनाने में मदद करता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising