भाजपा अगर शासन नहीं चला सकती तो इस्तीफा दे: कांग्रेस नेता

Monday, Apr 12, 2021 - 08:28 PM (IST)

बेंगलुरु, 12 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने सोमवार को आोप लगाया कि उन्होंने ऐसी खराब सरकार कभी नहीं देखी। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के इस्तीफा की भी मांग की।

शिवकुमार ने कहा, '''' अगर आप प्रशासन नहीं चला सकते तो इस्तीफा दीजिए और राष्ट्रपति शासन का रास्ता साफ करिए।''''
कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों से निपटने में कथित तौर पर अवैज्ञानिक तरीके अपनाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने के औचित्य पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि सरकार यह साक्ष्य पेश करे कि कोरोना वायरस का प्रसार दिन के समय में नहीं बल्कि केवल रात में हो रहा है।

शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जिन सीटों पर चुनाव प्रस्तावित हैं, वहां का दौरा करने के बाद उन्होंने युवाओं, किसानों और महिलाओं के भीतर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष महससू किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की जनता बदलाव लाने को उत्सुक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising