एरिक्सन को शोध एवं विकास को डिजिटल करने में मदद करेगी टीसीएस

Saturday, Apr 10, 2021 - 12:34 PM (IST)

बेंगलुरु, नौ अप्रैल (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एरिक्सन को अपने क्लाउड आधारित शोध एवं विकास डिजिटल कार्यस्थल के निर्माण और परिचालन में मदद का करार करने की घोषणा की है।
टीसीएस ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एरिक्सन 5जी प्रौद्योगिकी में अगुवा है और साथ ही यह प्रमुख सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रदाता है। आगे रहने के लिए एरिक्सन लगातार नवोन्मेषण कर रही है।
बयान में कहा गया है कि एरिक्सन ने अपने शोध एवं विकास वातावरण में बदलाव की पहल के तहत टीसीएस के साथ भागीदारी की है। इससे एरिक्सन की वैश्विक शोध एवं विकास टीमों को कहीं से और कभी भी सुरक्षित तरीके से विकास के लिए सुरक्षित और ऑटोमेटेड पहुंच उपलब्ध होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising